SMART CITY DEHRADUNUTTARAKHAND

देहरादून दशहरा मेले मेंबिना अनुमति ड्रोन उड़ने पर  एक आरोपी गिरफ्तार!

देहरादून: देहरादून दशहरा मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे, जिसके कारण इस क्षेत्र को प्राइवेट ड्रोन के लिए प्रतिबंधित हुआ था। मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपी भी मेले में पहुंचे हुए थे। लेकिन जैसे ही रावण दहन हुआ तो वहां पर एक ड्रोन भी मंडराने लगा। पुलिस और प्रशासन को इसका पता लगा। तब मौके पर ड्रोन उड़ा रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देहरादून दशहरा मेले के दौरान कुछ लोगों के द्वारा बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाया गया। जैसे ही पुलिस की नजर पड़ी तो इस ड्रोन को जब्त कर लिया गया। उड़ाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है।