LatestSMART CITY DEHRADUNUTTARAKHAND

Dehradun: तेज़ गर्जना के साथ आसमान में उड़ते रहे वायु सेना के विमान , लोगों के बीच उत्सुकता

इन दिनों शहर में करीब दो – तीन दिनों से आसमान में करीब तीस से चालीस हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर वायु सेना के लड़ाकू विमान अभ्यास कर रहे है।

शहर के ऊपर ऊंचाई में हवा भरते हुए विमानों से व विमानों की तेज़ आवाज़ से पूरा देहरादून शहर गूँज रहा है। पिछले दो दिनों से चल रहे इस अभ्यास सत्र में देहरादून वासियों की उत्सुकता बढ़ गयी है। सुबह तड़के शुरू होने वाले इस अभ्यास को देर शाम तक विमानों की आवाज़ आने से लोगों ने आसमान में उड़ते हुए लड़ाकू विमान को महसूस किया।

इस अभ्यास सत्र में वायु सेना के चार इंजन वाले कुल तीन आईएल 76 विमान भारी गर्जना के साथ जौलीग्रांट के आसमान से होते हुए मसूरी की तरफ आगे बढ़े। 

बुधवार को भी सुबह से देर शाम तक अभ्यास में पूरे दिन इन वायु सेना के विमानों ने देहरादून शहर के ऊपर आसमान में तेज़ गर्जना के साथ शहर के कई चक्कर काटे। जिसमे कुछ विमान अभ्यास के दौरान जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हिमाचल की सीमा के दायरे तक पहुंचे।