NATIONALOTHER STATES

निठारी हत्याकांड: सुरिंदर कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर बरी …

दिल्ली से सटे नोएडा में हुआ निठारी हत्याकांड एक ऐसा आपराधिक मामला था जिसनें क़रीब 17 साल पहले पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया था. महीनों तक यह मामला सुर्ख़ियों में छाया रहा था. साथ ही छाए रहे थे इस मामले के दो मुख्य अभियुक्तों के नाम और उन पर लगे आरोपों का भयानक विवरण.

इसलिए सोमवार 16 अक्टूबर को जब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने निठारी हत्याकांड से सुरिंदर कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर को बरी कर दिया तो ये एक चौंकाने वाली ख़बर थी.

हाई कोर्ट ने कोली और पंढेर को यह कहते हुए बरी कर दिया कि प्रॉसिक्यूशन या अभियोजन पक्ष इन दोनों का अपराध साबित करने में नाकाम रहा. सुरिंदर कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर को बरी करते हुए इलाहबाद हाई कोर्ट ने कहा, ”ये सर्कम्स्टैन्शल एविडेंस या परिस्थितिजन्य साक्ष्य का मामला है. ये प्रॉसिक्यूशन की ज़िम्मेदारी है कि वो साबित करे की अभियुक्त दोषी हैं.” अदालत ने कहा, “अभियुक्त अपीलकर्ता एसके (सुरिंदर कोली) और पंढेर स्पष्ट रूप से संदेह का लाभ पाने के हकदार हैं.”