ऋषिकेश, 9 अप्रैल 2025 – ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला ऋषिकेश से सामने आया है, जहां एक महिला को वर्क फ्रॉम होम जॉब का झांसा देकर साइबर ठगों ने ₹6 लाख की बड़ी रकम ठग ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला, निवासी ऋषिकेश, को 22 मार्च को एक अज्ञात मोबाइल नंबर (924163xxxx) से व्हाट्सएप कॉल प्राप्त हुई। कॉल करने वाले ने खुद को एक ऑनलाइन जॉब प्रोवाइडर बताया और एक लिंक भेजी, जिसे डाउनलोड कर टेलीग्राम एप के माध्यम से Fly.pmnx.com नामक ग्रुप से जोड़ दिया गया।
ग्रुप में महिला को टास्क दिए जाने लगे, जिन्हें पूरा करने पर कुछ धनराशि ट्रांसफर की जाती रही। इससे महिला का विश्वास और बढ़ा। फिर ठगों ने “डबल पैसे” का लालच देकर महिला को बड़ी रकम निवेश करने के लिए प्रेरित किया। एक अन्य महिला सदस्य का उदाहरण देते हुए बताया गया कि उसने अपने गहने बेचकर पैसा लगाया और डबल रकम कमाई।
विश्वास में आकर पीड़ित महिला ने ₹6 लाख की भारी रकम आरटीजीएस के माध्यम से आरोपियों के बताए खातों में ट्रांसफर कर दी। लेकिन जैसे ही ट्रांजेक्शन हुआ, टेलीग्राम ग्रुप से संदेश आना बंद हो गए और पुराने मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट होने लगे। संबंधित नंबर पर कॉल करने का भी कोई उत्तर नहीं मिला।
इस धोखाधड़ी के बाद पीड़िता मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गईं और मामले की शिकायत कोतवाली ऋषिकेश में दर्ज करवाई है।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस के अनुसार, मामला गंभीर है और साइबर ठगों की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए साइबर सेल को अलर्ट कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सावधानी बरतें
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अज्ञात नंबरों और ऑनलाइन लिंक के माध्यम से प्राप्त नौकरी के ऑफरों से सावधान रहें। कोई भी वित्तीय लेन-देन करने से पहले उसकी पुष्टि अवश्य करें।