प्रेमनगर गोलीकांड: 24 घंटे के भीतर दो आरोपी गिरफ्तार, देसी तमंचा बरामद

देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

घटना का विवरण

वादी मानस यादव, निवासी अलवर, राजस्थान (हाल निवासी पॉवर एंड बैकिंग सोसाइटी, पौंदा) और यूपीईएस कॉलेज में बीए एलएलबी का छात्र, ने 25 मार्च 2025 को प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि 24-25 मार्च की देर रात वह अपने दोस्तों के साथ फ्लैट की बालकनी में खड़ा था, तभी कृष पंवार, सूर्याशं चावला, मनस्वी पंडित, हरिवंश और 4-5 अन्य युवक अलग-अलग गाड़ियों से वहां पहुंचे। इन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए फायरिंग कर दी और उसकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

इस शिकायत के आधार पर थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0-58/25, धारा 109, 191(2), 351(3) 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिरों को सक्रिय किया। 24 घंटे के भीतर पुलिस को बड़ी सफलता मिली और दिनांक 26 मार्च 2025 की देर रात दो आरोपियों को कंडोली से बिदौली की ओर जाने वाले मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:

  1. मनस्वी फरासी उर्फ शिबू पंडित पुत्र राजेश फरासी, निवासी ग्राम बिदौली, प्रेमनगर
  2. हरिवंश मगलूरिया पुत्र मनोज गुप्ता, निवासी ग्राम थड़े कलवाल, जिला कठुआ, जम्मू

इनके कब्जे से पुलिस ने एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की।

पुराने विवाद के कारण दिया वारदात को अंजाम

पूछताछ में आरोपी हरिवंश मगलूरिया ने बताया कि वह मूल रूप से जम्मू के कठुआ जिले का रहने वाला है और वर्तमान में यूपीईएस कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसने बताया कि कुछ समय पहले मानस यादव और उसके दोस्त कृष पंवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें मानस यादव और उसके दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। इसी विवाद का बदला लेने के लिए 24-25 मार्च की रात उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मानस यादव के फ्लैट पर हमला किया।

बरामदगी

🔹 एक देसी तमंचा (315 बोर)
🔹 एक जिंदा कारतूस (315 बोर)
🔹 घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस टीम अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *