देहरादून, 8 मार्च 2025 – राजधानी देहरादून में एक व्यक्ति को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार हुए पीड़ित ने रायपुर थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपनी रकम की वापसी की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित रवि सिंह रावत, निवासी साई एन्क्लेव, रायपुर, देहरादून ने बताया कि वह बेरोजगार था और नौकरी की तलाश में था। इसी दौरान उसकी मुलाकात सुबोध भट्ट नामक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को भूमिका ओवरसीज कंसल्टेंसी का संचालक बताया। सुबोध भट्ट ने दावा किया कि उसकी एजेंसी विदेश में नौकरी दिलाने का काम करती है और इसके लिए चार लाख रुपये का शुल्क लिया जाता है।
रवि रावत ने 28 मार्च 2024 को दो चेकों के माध्यम से पूरी राशि का भुगतान किया और एक अनुबंध किया, जिसमें छह महीने के भीतर विदेश भेजने का वादा किया गया। लेकिन जब तय समय बीत गया और कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो लगातार संपर्क करने पर सुबोध भट्ट ने 7 नवंबर 2024 को दूसरा अनुबंध किया, जिसमें ढाई महीने के भीतर विदेश भेजने की बात कही गई।
न पैसा मिला, न नौकरी
पीड़ित के अनुसार, आज तक न तो उसे विदेश भेजा गया और न ही उसकी रकम वापस की गई। जब उसने सुबोध भट्ट से पैसे लौटाने की मांग की, तो उसने मना कर दिया। इस दौरान रवि पर अपने दोस्तों और परिचितों का भी दबाव बढ़ने लगा, जिनसे उसने यह रकम उधार ली थी।
रवि रावत ने पुलिस को दोनों अनुबंधों और बैंक चेक से भुगतान की प्रतियां सौंपी हैं। उसने अनुरोध किया है कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्याय दिलाया जाए और उसकी रकम वापस कराई जाए।