देहरादून, 17 मार्च 2025: बसंत विहार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर खाला में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित भोला (21) ने थाना बसंत विहार में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 14 मार्च की रात कुछ युवकों ने उसके और उसके भांजे पर जानलेवा हमला किया।
भोला के अनुसार, वह अपनी बहन दुर्गा के घर पर था, जब कुछ लड़कों ने घर पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपी लाठी-डंडों से लैस होकर आए और उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट करने लगे। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने उस पर इतने जोर से वार किए कि उसके सिर में सात टांके आए हैं, जबकि उसके भांजे राजू को भी गंभीर चोटें आईं, जिससे उसके दांत हिल गए और होंठ पर पांच टांके लगे।
हमलावरों की पहचान रितिक, अभिषेक, सत्यम, भैरव, शिभू और गुजर के रूप में हुई है। आरोपियों ने न केवल पीड़ितों को चोट पहुंचाई बल्कि उनके घर की टीनशेड को भी नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ितों ने मेडिकल परीक्षण कराया और फिर थाना बसंत विहार पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की निंदा की है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।