राजपुर रोड पर सड़क पार कर रही महिला को तेज बाइक ने मारी टक्कर, हालत नाजुक

देहरादून, 09 अप्रैल 2025 | संवाददाता : राजपुर रोड पर बीते 30 मार्च की शाम को एक तेज रफ्तार बाइक द्वारा एक महिला को टक्कर मारने की घटना सामने आई है, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान श्रीमती रजनी गिरी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में मैक्स अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

इस संबंध में उनके पति श्री विनोद कुमार गिरी ने 4 अप्रैल 2025 को हठीबड़कला चौकी इंचार्ज को एक लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बाइक चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के अनुसार, घटना शाम लगभग 6 बजे राजपुर रोड पर स्थित पैंटालून्स शोरूम के सामने हुई, जब उनकी पत्नी सड़क पार कर रही थीं।

शिकायत में बताया गया कि बाइक संख्या UP20 BM1050 काफी तेज रफ्तार (लगभग 100 से 120 किमी/घंटा) से चल रही थी और लापरवाहीपूर्वक चलाई जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि श्रीमती रजनी गिरी को तुरंत गंभीर चोटें आईं और उन्हें तत्काल मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

श्री गिरी के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद सभी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक काफी तेज व लापरवाही से वाहन चला रहा था।

उन्होंने चौकी प्रभारी से प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने व दोषी बाइक चालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के बयान के आधार पर बाइक चालक की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *