SBI-KYC नाम से वायरल हो रहा फर्जी ऐप, साइबर ठगों का नया जाल

नई दिल्ली: साइबर ठगों ने अब ठगी का नया तरीका अपनाते हुए SBI-KYC नामक एक फर्जी ऐप के जरिए लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। यह फर्जी ऐप सोशल मीडिया और WhatsApp मैसेज के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

कैसे हो रही है ठगी?

ठग WhatsApp पर एक मैसेज भेजते हैं, जिसमें SBI-KYC अपडेट करने के नाम पर एक APK लिंक दिया जाता है। जब कोई यूजर इस लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करता है, तो उसके फोन में एक अनधिकृत ऐप सक्रिय हो जाता है। यह ऐप यूजर के फोन का पूरा डेटा साइबर ठगों तक पहुंचा देता है। इसके बाद ठग इस जानकारी का उपयोग कर बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा सकते हैं या अन्य साइबर अपराध कर सकते हैं।

सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें!

अज्ञात नंबर से आए किसी भी लिंक या अटैचमेंट को डाउनलोड न करें।

बैंक से संबंधित कोई भी अपडेट केवल आधिकारिक वेबसाइट या बैंक शाखा से ही करें।

WhatsApp, ईमेल या SMS पर आए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता जांच लें।

मोबाइल में सुरक्षा एप्लिकेशन और एंटी-वायरस का उपयोग करें।

अगर किसी ने गलती से इस तरह का कोई ऐप डाउनलोड कर लिया है, तो तुरंत उसे अनइंस्टॉल करें और फोन को स्कैन करें।

संशय हो तो कहां करें शिकायत?

अगर आप या आपका कोई परिचित इस तरह की साइबर ठगी का शिकार होता है, तो इसकी सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें या http://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें।