देहरादून: ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते प्रचलन के बीच, ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में एक लड़की के साथ फ्लिपकार्ट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें उसके अकाउंट से हजारों रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए गए।
क्या है पूरा मामला?
एक लड़की ने फ्लिपकार्ट से जैकेट ऑर्डर किया था। दो दिन बाद उसे एक कॉल आया, जिसमें खुद को फ्लिपकार्ट का कर्मचारी बताते हुए कॉलर ने कहा कि उसका ऑर्डर किसी कारणवश शिप नहीं हो पाया है। समस्या हल करने के लिए कॉलर ने लड़की के मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा और उसे साझा करने के लिए कहा।
भरोसा करते हुए लड़की ने ओटीपी कॉलर को दे दिया। ओटीपी मिलते ही फ्रॉडस्टर ने लड़की का फ्लिपकार्ट अकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद उस शख्स ने लड़की के ऑर्डर को कैंसिल कर दिया, जिससे रिफंड लड़की के अकाउंट में आ गया। रिफंड देखकर लड़की को कोई शक नहीं हुआ और उसने कॉलर को फ्लिपकार्ट का असली कर्मचारी समझ लिया।
QR कोड के जरिए ठगी
इसके बाद उस व्यक्ति ने लड़की को कॉल कर कहा कि वह उसका ऑर्डर फिर से प्लेस करेगा और भुगतान के लिए उसे एक QR कोड भेजा। लड़की ने QR कोड स्कैन कर 796 रुपये भेज दिए। कुछ देर बाद कॉलर ने कहा कि पेमेंट गलत हुआ है और उसे दोबारा भुगतान करना होगा। उसने यह भी वादा किया कि पिछली राशि रिफंड कर दी जाएगी।
पहले से रिफंड मिली राशि के चलते लड़की को लगा कि नया भुगतान भी सुरक्षित रहेगा। उसने दोबारा और फिर तीसरी बार भी पैसे भेज दिए। इसी दौरान लड़की को शक हुआ और उसने अपने दोस्तों से बात की। दोस्तों ने बताया कि यह एक ऑनलाइन फ्रॉड है। जब लड़की ने उस नंबर पर दोबारा कॉल करने की कोशिश की, तो नंबर स्विच ऑफ मिला।
सावधानी की अपील
यह घटना सभी को सतर्क रहने की सीख देती है। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कभी भी किसी को ओटीपी साझा न करें। किसी भी संदिग्ध कॉल या भुगतान अनुरोध पर तुरंत सतर्क हो जाएं और संबंधित कंपनी की आधिकारिक ग्राहक सेवा से संपर्क करें।
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए सावधानी बरतें और दूसरों को भी जागरूक करें।