देहरादून, 10 अप्रैल 2025: पटेलनगर क्षेत्र में एक युवक को सड़क पर गाड़ी चलाते समय विधायक के नाम पर गुंडागर्दी का शिकार होना पड़ा। घटना में तीन युवकों ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब युवक शाहनूर खान अपनी गाड़ी से मेहूँवाला जा रहे थे और उन्होंने सामने से आ रही स्कॉर्पियो को रास्ता देने के लिए अपनी गाड़ी साइड में कर दी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहनूर खान की गाड़ी को साइड में करने के बाद, स्कॉर्पियो के चालक ने युवक को गाली-गलौच करते हुए अपनी गाड़ी साइड में लगा दी। इसके बाद, स्कॉर्पियो के परिवार के तीन लड़के मोटरसाइकिल पर पीछे से आए और युवक से कहने लगे कि “रोड तेरे बाप का है”। फिर, उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल युवक की गाड़ी के सामने लगा दी। जैसे ही शाहनूर गाड़ी से बाहर निकले, तीनों लड़कों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस हमले में शाहनूर को गंभीर चोटें आईं और उनके कपड़े फाड़ दिए गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और युवक को हमलावरों से छुड़ाया। इस दौरान, आरोपियों ने शाहनूर को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद, शाहनूर के पिता इरशाद अली ने पुलिस में तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने घटना का सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट भी पुलिस को सौंपा है।
इरशाद अली ने कहा, “हमलावरों ने मेरे बेटे को केवल साइड में गाड़ी लगाने के कारण निशाना बनाया। यह घटना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह राजनीति के नाम पर गुंडागर्दी का उदाहरण भी है।” उन्होंने पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई की अपील की है।
अब देखना यह है कि पुलिस इस गंभीर मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज पाती है या नहीं।