देहरादून, 24 मार्च 2025 – प्रेमनगर से घंटाघर जा रहे एक दंपति की स्कूटी को आर्मी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे में महिला की बाईं आंख की रोशनी चली गई और उसका चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना 17 मार्च की सुबह 10:45 बजे घंटाघर के पास बंगाली स्वीट के नजदीक हुई।
पीड़ित अशोक कुमार बब्बर, निवासी प्रेमनगर, अपनी पत्नी सुदेश बब्बर के साथ एक्टिवा स्कूटी (UK07DH 5867) से घंटाघर की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक आर्मी ट्रक (संख्या 23C111490M) ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में सुदेश बब्बर गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिससे उनकी बाईं आंख की रोशनी चली गई और चेहरे की हड्डियां टूट गईं। अशोक कुमार को भी घुटनों और पसलियों में चोटें आई हैं।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद अशोक कुमार ने तुरंत अपनी पत्नी को इलाज के लिए मैक्स अस्पताल पहुंचाया, जहां वह अब भी आईसीयू में भर्ती हैं।
अशोक कुमार ने इस मामले की शिकायत नगर कोतवाली, देहरादून में दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थल पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उनकी स्कूटी को धारा चौकी में सुरक्षित पार्क किया था। साथ ही, उन्होंने ट्रक का नंबर नोट कर लिया था, जिसकी पुष्टि बाद में सीसीटीवी फुटेज के जरिए की गई।
घटना के समय प्राथमिकता इलाज को देने के कारण अशोक कुमार ने तुरंत एफआईआर दर्ज नहीं कराई। लेकिन अब उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि ट्रक चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने तथा दुर्घटना करने की धाराओं में मामला दर्ज किया जाए।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।