रुद्रप्रयाग/चमोली: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ धाम और औली समेत आसपास के क्षेत्रों में दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी रही। केदारनाथ में करीब दो फीट ताजा बर्फ गिर चुकी है, जबकि भीमबली तक भी बर्फबारी हुई, हालांकि वहां बर्फ ज्यादा देर तक टिकी नहीं।
केदारनाथ में दो फीट तक जमी बर्फ
बीते दो दिनों से केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है। इस बार दिसंबर और जनवरी में अपेक्षाकृत कम बर्फबारी हुई थी, जिससे केदारनाथ का पैदल मार्ग पूरी तरह खुला रहा। अब फरवरी में हो रही बर्फबारी अगर कुछ और दिन जारी रहती है, तो संभव है कि बर्फ कुछ समय तक बनी रहेगी।
शनिवार को दिनभर बर्फबारी जारी रही, जबकि रविवार को भी दोपहर बाद फिर से हल्की बर्फबारी दर्ज की गई।
औली में भी बर्फबारी, पर्यटकों के चेहरे खिले
शीतकालीन पर्यटन स्थल औली में भी बर्फबारी हुई है, जिससे यहां पहुंचे पर्यटकों में उत्साह देखने को मिला। औली हमेशा से स्नो एडवेंचर स्पोर्ट्स और स्कीइंग के लिए मशहूर रहा है, और ताजा बर्फबारी के चलते यहां पर्यटन गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बिना जरूरी काम के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की है।