पुरोला, उत्तरकाशी। (12 मार्च 2025) – विद्युत विभाग की सतर्कता टीम द्वारा 11 मार्च 2025 को पुरोला क्षेत्र में व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान कई स्थानों पर अवैध रूप से विद्युत चोरी किए जाने के मामले सामने आए।
छापेमारी दल में सहायक अभियंता सतर्कता उपकेंद्र देहरादून श्री धनंजय सिंह, श्री अनिल कुमार, श्री रोबिन सिंह, श्री विकास, अवर अभियंता श्रीमती सपना, श्रीमती अनीता, उपखंड अधिकारी श्रीमती मिनाक्षी चौहान एवं अन्य तकनीकी स्टाफ शामिल थे। अभियान के दौरान विभागीय वाहनों का उपयोग कर टीम ने कई परिसरों का निरीक्षण किया।
विद्युत चोरी के बड़े मामले उजागर
निरीक्षण के दौरान कई घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। विभागीय दस्तावेजों के अनुसार, कुल 20 व्यक्तियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें सुनीता (ग्राम ठकराड़ी), हरीश रावत (ग्राम मखना), नवीन रावत, गजेन्द्र सिंह रावत, कमली देवी, सुरेश, नागेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह, मदन लाल, योगेश नौडियाल समेत कई अन्य लोग शामिल हैं।
विद्युत चोरी के तरीके
जांच के दौरान यह पाया गया कि विद्युत चोरी मुख्यतः अवैध केबल कनेक्शन (कटिया डालकर) और बिना किसी अधिकृत मीटर कनेक्शन के बिजली उपयोग करके की जा रही थी। अधिकारियों ने मौके पर ही अवैध केबल जब्त कर उन्हें सील कर दिया।