देहरादून, 5 अप्रैल 2025 — देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में एक महिला के साथ बैंकिंग धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें उसके बैंक खाते से तीन दिनों में कुल 2.53 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। पीड़िता मधु शर्मा ने इस मामले की शिकायत सेलाकुई थाना में दर्ज कराई है और अपने धन की वापसी की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मधु शर्मा का खाता भारतीय स्टेट बैंक, सेलाकुई शाखा में है (खाता संख्या xxxxxxxxxx)। यह खाता एक मोबाइल नंबर xxxxxxxxxx से लिंक था, जो उन्होंने वर्ष 2022 में बंद कर दिया था। बावजूद इसके, इसी बंद मोबाइल नंबर से UPI एप का संचालन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया गया और तीन दिनों — 6, 7 और 8 सितंबर 2024 — में उनके खाते से कुल ₹2,53,000 निकाल लिए गए।
पीड़िता का कहना है कि उन्होंने इस मोबाइल नंबर को बंद कर देने के बाद भी यह धोखाधड़ी कैसे हुई, यह उनके लिए चौंकाने वाला है। उन्होंने इस मामले में विस्तृत जांच और राशि की वापसी की मांग करते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
साइबर अपराधों में बढ़ोतरी को देखते हुए यह घटना एक बार फिर से सतर्क रहने की चेतावनी देती है। पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह इस धोखाधड़ी की गहराई से जांच कर संबंधित आरोपियों को पकड़ने और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जल्द कार्रवाई करेगा।
साथ ही, बैंक खाताधारकों को भी सलाह दी गई है कि पुराने मोबाइल नंबरों को समय पर बैंकिंग सेवाओं से अलग कराएं और UPI व अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की सुरक्षा की नियमित जांच करते रहें।