देहरादून, 4 मार्च 2025: देहरादून के डोईवाला इलाके में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना 1 मार्च 2025 की रात करीब 8:30 बजे की है, जब पवन रावत (पुत्र महावीर सिंह रावत) अपने निजी वाहन (UK07-TB2895) से डोईवाला से देहरादून की ओर आ रहे थे।
इसी दौरान भानियावाला फ्लाईओवर के पास, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बेलोरो (UK08-TA6082) ने लापरवाही से टक्कर मार दी, जिससे पवन रावत की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आरोपी फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेलोरो चालक नशे में था और टक्कर मारने के बाद अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
परिवार ने की न्याय की मांग
मृतक की पत्नी दमयंती रावत ने डोईवाला थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस से अपने परिवार को न्याय दिलाने और दोषी चालक को कठोर सजा दिलवाने की अपील की है।
पीड़िता ने हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन की तस्वीरें भी पुलिस को सौंप दी हैं, ताकि जांच में मदद मिल सके।