ऋषिकेश: शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने मामले में न्याय की मांग करते हुए पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा है और आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अपील की है।
📌 क्या है मामला?
27 मार्च 2025 को रात करीब 8 बजे, स्व. सुदामा कुमार अपनी मोटरसाइकिल से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। तभी कालिकमली गोशाला के पास, बाइपास रोड पर नटराज चौक की ओर से आ रही टवेरा गाड़ी (नंबर UK08TA 6593) ने सामने से टक्कर मार दी।
गाड़ी को चालक मुकेश कुमार (पुत्र प्ररसोत्म, निवासी पुरानी अवकारी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) चला रहा था। हादसे के बाद पुलिस ने घायल सुदामा कुमार को 108 एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया, जहां 29 मार्च 2025 को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
🚨 पुलिस को दी गई शिकायत
पीड़ित की पत्नी बबीता कुमारी ने चौकी प्रभारी, स्यामपुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
⚖️ परिजनों की मांग – मिले न्याय!
- पीड़ित परिवार ने दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
- परिजनों का कहना है कि लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
- पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।