विकासनगर, 11 मार्च 2025 – देहरादून के विकासनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े स्कूटी चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित पुष्पेंद्र सिंह, निवासी आरामशीन, बाढ़वाला, ने पुलिस चौकी डाकपत्थर में शिकायत दर्ज कराई है।
स्कूटी खड़ी करते ही चोरों ने किया हाथ साफ
शिकायत के अनुसार, 3 मार्च 2025 को शाम करीब 6:30 बजे, पुष्पेंद्र सिंह अपने पुत्र को छोड़कर अपनी स्कूटी (UK16C-3604) से बाढ़वाला से विकासनगर जा रहे थे। लौटते समय, जालालिया बैरियर से करीब 2000 मीटर आगे उन्होंने सड़क किनारे स्कूटी खड़ी कर दी और चाबी स्कूटी में ही छोड़कर शौच के लिए चले गए।
इसी दौरान, दो अज्ञात युवक एक अन्य स्कूटी पर पहुंचे और उनमें से एक युवक ने तेजी से पुष्पेंद्र की स्कूटी स्टार्ट कर फरार हो गया। पीड़ित ने चोरों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन कोई अन्य वाहन उपलब्ध न होने के कारण वे सफल नहीं हो सके।
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी और अपनी स्कूटी बरामद कराने की गुहार लगाई। विकासनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।