देहरादून, 23 मार्च 2025: देहरादून, क्लेमेंट टाउन देहरादून की गलियों में अत्यधिक तेज रफ्तार और मॉडिफाइड साइलेंसर वाले दोपहिया वाहनों ने स्थानीय निवासियों की शांति भंग कर दी है। रात हो या दिन, तेज रफ्तार में फर्राटा भरते ये बाइक सवार न सिर्फ लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे हैं, बल्कि मॉडिफाइड साइलेंसर की तेज आवाज से भी लोगों को परेशानी हो रही है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि युवा बाइकर्स द्वारा तेज रफ्तार और मॉडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाली तेज आवाजें बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों के लिए असहनीय हो रही हैं। इन वाहनों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि कई बार तो सड़क पार कर रहे लोगों की जान पर बन आती है।
बढ़ते हादसों का डर
तेज रफ्तार और स्टंट करने वाले इन युवाओं के कारण हादसों की संभावना बढ़ गई है। कई बार ये बाइक सवार नियंत्रण खो बैठते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।