श्यामलाल मर्डर केस: 12 साल के रिश्ते का खौफनाक अंत, देहरादून पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

देहरादून: देहरादून पुलिस ने 70 वर्षीय रिटायर्ड प्रिंसिपल श्यामलाल की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी गीता और उसके पति हिमांशु चौधरी (एमबीबीएस छात्र) को गिरफ्तार किया गया है।

12 साल का अवैध रिश्ता बना हत्या की वजह

पुलिस के अनुसार, श्यामलाल और गीता के बीच 12 साल से अवैध संबंध थे। श्यामलाल हर महीने गीता को 50 हजार से 1 लाख रुपये तक देता था। पत्नी की मौत के बाद वह अपने वंश को लेकर चिंतित था और गीता पर बेटा पैदा करने का दबाव बना रहा था।

20 लाख का ऑफर और साजिशन हत्या

श्यामलाल ने गीता को बेटा पैदा करने के बदले 20 लाख रुपये देने की पेशकश की थी। गीता और हिमांशु ने उसे ब्लैकमेल करने और पैसे ऐंठने की योजना बनाई। 2 फरवरी को गीता ने श्यामलाल को अपने किराए के मकान पर बुलाया, जहां हिमांशु छिपकर उसकी अश्लील वीडियो बनाना चाहता था। जब श्यामलाल को शक हुआ और उसने विरोध किया, तो दंपति ने उसकी हत्या कर दी।

शव ठिकाने लगाकर कुंभ स्नान

हत्या के बाद गीता के भाई अजय कुमार और उसके बहनोई धनराज ने शव को सहारनपुर की नहर में फेंक दिया। गीता और हिमांशु पुलिस से बचने के लिए जयपुर, प्रयागराज कुंभ और अमृतसर भागते रहे, जहां उन्होंने लंगर में भोजन भी किया। आखिरकार, पुलिस ने अमृतसर से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

सीसीटीवी और कॉल डिटेल से खुला राज

श्यामलाल के लापता होने की रिपोर्ट उसकी बेटी ने 7 फरवरी को दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल से गीता का नाम सामने आया। इसके बाद अजय कुमार की गिरफ्तारी से हत्या का राज खुला और पुलिस ने पूरे गिरोह को दबोच लिया।

वर्तमान में गीता पांच महीने की गर्भवती है। पुलिस अब बच्चे की चिकित्सीय जांच कराने की तैयारी कर रही है। इस हत्याकांड के खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।