देहरादून, 6 अप्रैल 2025
देहरादून में नकली पिस्टल से दबंगई दिखाकर वीडियो बनाने वाले युवकों की खुमारी पुलिस ने उतार दी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तीन युवक एक टैक्सी नंबर की कार में अवैध असलहे जैसी वस्तु लहराते नज़र आए। वाहन पर सरकारी विभाग की पट्टी लगी हुई थी, जिससे आम जनता में भ्रम और डर फैलने की आशंका थी।
वीडियो को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आईएसबीटी देहरादून के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम हैं:
- मोहम्मद असलम पुत्र मीर हसन, निवासी हरभज वाला, पटेल नगर, देहरादून
- बिलाल हुसैन पुत्र अनवर हुसैन, निवासी हरभज वाला, देहरादून
- दानिश पुत्र मोनीश, निवासी मेहुवाला माफी खादर, देहरादून
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वीडियो में दिखाई जा रही “पिस्टल” असल में एक टॉय गन थी। बावजूद इसके, आरोपियों की यह हरकत शांति भंग करने और आम जनता को भयभीत करने की श्रेणी में आती है, जिसके चलते उन्हें धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही, जांच में यह भी सामने आया कि जिस वाहन का प्रयोग वीडियो में किया गया था वह सिंचाई विभाग में अनुबंधित एक प्राइवेट टैक्सी वाहन था। इस मामले में संबंधित विभाग को भी रिपोर्ट भेज दी गई है, जिससे आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई संभव हो सके।
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर दबंगई और कानून का मज़ाक उड़ाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से एक बार फिर साफ हो गया है कि देहरादून पुलिस सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे डर और भ्रम के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है।