देहरादून, 24 मार्च 2025 – मालदेवता रोड स्थित पंप हाउस के निकट रविवार शाम लगभग 6 से 6:30 बजे के बीच एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी। स्कूटी (वाहन संख्या UK-07AV3698) द्वारा हुए इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनमोल धनोला अपने भाई और मामा के पुत्र विराज खाती के साथ अपनी स्कूटी (वाहन संख्या UK-07FY7636) पर सवार थे। दुर्घटना के दौरान स्कूटी को अनमोल धनोला चला रहे थे, जब सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में विराज खाती को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी स्थिति नाजुक हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए चंडीगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल रेफर कर दिया।
अनमोल धनोला ने इस घटना की लिखित तहरीर थाना रायपुर, जनपद देहरादून में दी है। उन्होंने पुलिस से निवेदन किया है कि इस मामले की उचित जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा बढ़ाने और तेज़ रफ़्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। पुलिस द्वारा हादसे से संबंधित सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे घटना की वास्तविकता का पता लगाया जा सके।