रुद्रप्रयाग, 8 अप्रैल 2025
जनपद रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा-सौराखाल मोटर मार्ग पर मठियाणा देवी मंदिर के समीप उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे आग लगने से पास का वन क्षेत्र चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार, सेफ्टीगार्ड लगाने के कार्य में लगे श्रमिकों ने सड़क के किनारे आग लगाई और लापरवाही से उसे छोड़ दिया, जिससे आग पास के जंगल में फैल गई।
वन विभाग की तत्परता से आग पर पाया गया काबू, जिसके बाद स्टाफ ने तत्काल जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि आग सेफ्टीगार्ड लगाने वाले मजदूरों द्वारा लगाई गई थी। पांचों मजदूरों को मौके पर पकड़ा गया और पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए मजदूरों के नाम इस प्रकार हैं:
- फैजान पुत्र इसरार (18 वर्ष) – ग्राम सलेमपुर, अमरोहा (उ.प्र.)
- सुहैल पुत्र असगर अली (20 वर्ष) – ग्राम मुज्जपुर तांडा, कांट, मुरादाबाद (उ.प्र.)
- सोनी पुत्र पप्पू (20 वर्ष) – जिला अमरोहा (उ.प्र.)
- हारुन पुत्र अब्दुल वहीद (35 वर्ष) – मुरादाबाद (उ.प्र.)
- अमित पुत्र मुकेश (19 वर्ष) – ग्राम सलेमपुर, अमरोहा (उ.प्र.)
पांचों मजदूरों ने वन विभाग को लिखित माफीनामा सौंपा, जिसे वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल द्वारा संलग्न करते हुए थाना रुद्रप्रयाग को सौंपा गया है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी के अनुसार, मजदूरों के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है और वैधानिक कार्रवाई जारी है।
🔴 यह घटना न केवल पर्यावरणीय नुकसान का कारण बनी, बल्कि चारधाम यात्रा मार्ग के समीप होने के चलते बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बन गई थी।
वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।