ऋषिकेश, 23 मार्च 2025: देहरादून से ऋषिकेश आते समय सात मोड़ से नटराज की ओर जाने वाले मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। घटना 22 मार्च 2025 की रात लगभग 7:00 से 7:30 बजे के बीच हुई। मृतक की पहचान धीरज कुमार, निवासी आदर्श नगर, खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है।
सामने से आ रही कार ने मारी टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धीरज कुमार स्कूटी नंबर UK07AC-4686 से देहरादून से ऋषिकेश जा रहे थे, तभी सामने से आ रही कार नंबर UK14TA-1726 ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में धीरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने की न्याय की मांग
मृतक के भाई नीरज कुमार ने कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। नीरज कुमार ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद उनके भाई ने मौके पर दम तोड़ दिया।
शोक में डूबा परिवार
धीरज कुमार की अचानक हुई इस मृत्यु से परिवार में शोक की लहर है। परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि आरोपी वाहन चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाए।