ऋषिकेश, 27 मार्च 2025 – ऋषिकेश के आईडीपीएल क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई है, जिसमें एक 75 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा 24 मार्च को शाम 6:15 बजे हुआ, जब सूरवीर सिंह नामक व्यक्ति जे.जे. गैलस फैक्ट्री के सामने सड़क पार कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की मेरठ डिपो की बस (संख्या UP 78JT 4158) तेज रफ्तार से आ रही थी। बस चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, और बस वहीं छोड़कर भाग गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया। परिवार के अनुसार, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
पीड़ित के पुत्र, प्यार सिंह ने आईडीपीएल चौकी में तहरीर दी है और बस चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी रोष है और वे प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।