देहरादून, 18 मार्च 2025: राजधानी देहरादून में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला 13 मार्च को सुबह 3:30 बजे के करीब सामने आया, जब एफआरआई (वन अनुसंधान संस्थान) के सामने एक अज्ञात वाहन ने तेज गति और लापरवाही से चलते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मार दी।
घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की पहचान रवि कुमार फुकेला (पुत्र अरुण कुमार फुकेला) निवासी 166 लुनिया मोहल्ला, मच्छी बाजार, कोतवाली, देहरादून के रूप में हुई है। वह अपनी मोटरसाइकिल (नंबर DL 4SDE9707) से जा रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि रवि कुमार के सिर की हड्डी टूट गई, और उन्हें तुरंत दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वे फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और स्थानीय पार्षद सलेक सिंह नागपाल ने पुलिस से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले में चौकी प्रभारी, पंडितवाड़ी, देहरादून को शिकायत दी गई है।
प्रार्थी लोकेश चड्डा (पीड़ित के बहनोई) ने कहा कि इस तरह की घटनाएं शहर में लगातार बढ़ रही हैं, और लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अज्ञात वाहन की पहचान हो सके।
सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर देहरादून में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रात में तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।