देहरादून, 30 मार्च: देहरादून के माजरा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा की चपेट में आने से मोहम्मद याकूब पुत्र हबीब अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना 27 मार्च 2025 की रात करीब 10:30 बजे हुई, जब वे सामुदायिक भवन माजरा के पास अपने ससुर जुल्फिकार अली से बातचीत कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लालपुल की ओर से आ रहा ई-रिक्शा (संख्या UK 07ER/4785) तेज गति और लापरवाही से चलाया जा रहा था, जिसने याकूब को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उनके पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
घायल को तत्काल श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल, उनका इलाज जौहरी अस्पताल, हरिद्वार रोड, देहरादून में चल रहा है।
देर से शिकायत दर्ज करने की वजह
घायल के भाई मोहम्मद इलियास ने पटेल नगर थाना क्षेत्र के ISBT चौकी इंचार्ज को लिखित शिकायत देकर बताया कि वे अपने भाई के इलाज में व्यस्त रहने के कारण समय पर शिकायत दर्ज नहीं करा सके।
पीड़ित परिवार की मांग
प्रार्थी ने पुलिस से मांग की है कि ई-रिक्शा चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
यह घटना देहरादून में लापरवाह वाहन चालकों द्वारा बढ़ती दुर्घटनाओं पर सवाल खड़े करती है। प्रशासन को सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
— रिपोर्ट: बद्री टाइम्स