ऋषिकेश/देहरादून, 25 जून 2025 — देहरादून जनपद में एक बार फिर साइबर ठगों ने आम नागरिक को निशाना बनाते हुए खुद को ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का कर्मचारी बताकर बड़ी ठगी को अंजाम दिया। इस बार मामला ऋषिकेश के बापूग्राम क्षेत्र का है, जहां सत्यदेव मिश्रा नामक एक व्यक्ति से ₹89,232 की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित सत्यदेव मिश्रा ने 14 जून 2025 को Flipkart से ऑर्डर किया था, लेकिन ऑर्डर समय पर नहीं पहुंचा। जब उन्होंने कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क किया, तो कुछ समय बाद उन्हें मोबाइल नंबर 919204380073 से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को “आकाश शर्मा, फ्लिपकार्ट एग्जीक्यूटिव” बताया और ऑर्डर से संबंधित जानकारी मांगी।
जब सत्यदेव ने अपनी समस्या बताई और राशि वापस करने की मांग की, तो आरोपी ने एक ऐप “RustDesk” डाउनलोड करने को कहा। यह ऐप डाउनलोड करवाकर और पीड़ित का मोबाइल नंबर उसमें डलवाकर आरोपी ने सत्यदेव मिश्रा के एक्सिस बैंक खाते (संख्या 156010xxxxxxxx) से ₹89,232 की राशि निकाल ली।
हैरानी की बात यह रही कि कुछ देर बाद यह राशि पीड़ित के खाते में लौट आई, जिससे उन्हें लगा कि मामला हल हो गया है। लेकिन 17 जून को वही राशि दुबारा खाते से कट गई। इस पर उन्होंने बैंक कस्टमर केयर, 1930 पोर्टल और साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित को आज भी कई अन्य संदिग्ध नंबरों से कॉल आ रहे हैं। उन्होंने साइबर क्राइम थाना देहरादून में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
साइबर सेल की अपील:
साइबर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक, ऐप या कॉल पर व्यक्तिगत बैंक विवरण साझा न करें। किसी कंपनी का कर्मचारी कभी भी रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड करवाने के लिए बाध्य नहीं करता।
यदि आप भी साइबर ठगी का शिकार होते हैं तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।