देहरादून, 7 अप्रैल 2025 | बद्री टाइम्स विशेष रिपोर्ट
राजधानी देहरादून में एक महिला उद्यमी के साथ बड़े स्तर पर धोखाधड़ी और धमकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक महिला ने पीड़िता के चोरी हुए ब्लैंक चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 9.50 लाख रुपये हड़पने की कोशिश की, और विरोध करने पर उसे गंदी-गंदी गालियाँ और जान से मारने की धमकी दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रश्मि बहल, जो कि देहरादून की निवासी हैं, ने बताया कि वर्ष 2021 में उनके कुछ ब्लैंक चेक चोरी हो गए थे। इस संबंध में उन्होंने तत्काल आईएसबीटी चौकी, थाना पटेल नगर, और आईडीबीआई बैंक, कारबारी ग्रांट शाखा को सूचना दी थी। बैंक ने 25 फरवरी 2021 को उनके अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया था।
लेकिन हाल ही में उन्हें बैंक से सूचना मिली कि उनके एक चोरी हुए चेक (नंबर 011326) को सुषमा शर्मा नाम की महिला ने 9,50,000 रुपये भरकर अपने खाते में जमा करवाने का प्रयास किया है। पीड़िता का आरोप है कि यह सारा काम फर्जी हस्ताक्षर और षड्यंत्र के तहत किया गया है।
जब रश्मि बहल ने इस महिला से इस संबंध में बातचीत करनी चाही, तो सुषमा शर्मा ने उन्हें अपशब्द कहे, गालियाँ दी और धमकाया कि “मेरा काम ही लोगों से पैसे ऐंठना है, मेरे खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे चल रहे हैं, तूने अगर कोई रिपोर्ट की तो तुझे नहीं छोड़ूंगी।”
पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंद्रानगर चौकी, और बसंत विहार थाना को रजिस्टर्ड डाक द्वारा शिकायत भेजी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
थक-हार कर अब रश्मि बहल ने माननीय न्यायालय, जेएम प्रथम देहरादून की शरण ली है, और विपक्षी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने व पुलिस से रिपोर्ट तलब करने की मांग की है।
इस घटना से यह सवाल एक बार फिर उठता है कि जब एक पढ़ी-लिखी, स्वतंत्र महिला उद्यमी के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी और धमकी हो सकती है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?
बद्री टाइम्स प्रशासन से अपील करता है कि इस मामले की गंभीरता से जांच कराते हुए सुषमा शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि न्याय हो और ऐसे अपराधियों को सबक मिले।
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR