क्लेमेंटाउन में लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून, 16 मार्च 2025: क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से मोबाइल और नकदी छीनने की घटना का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल और नकदी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी नशे के आदी हैं और अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए इस अपराध को अंजाम दिया था।

घटना का विवरण

15 मार्च 2025 को थाना क्लेमेंटाउन में वादी सिन्टू की ओर से दर्ज कराई गई ई-एफआईआर के अनुसार, दो अज्ञात युवकों ने उनका मोबाइल फोन और 4000 रुपये छीन लिए थे। इस शिकायत के आधार पर थाना क्लेमेंटाउन में मु0अ0सं0-26/2025 धारा-304(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस जांच और गिरफ्तारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देशानुसार एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने स्थानीय सूचना तंत्र को सक्रिय किया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की।

आज 16 मार्च 2025 को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मजार बैंड, दुधली डोईवाला रोड से घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम निम्नलिखित हैं:

1️⃣ राघव थापा, थाना पटेलनगर, देहरादून।
2️⃣ रजत, थाना क्लेमेंटाउन, देहरादून।

गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया रियलमी मोबाइल फोन और 2500 रुपये नकद बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी दंश के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया था। घटना के दौरान उन्होंने UK07FR-4625 नंबर की होंडा मोटरसाइकिल का उपयोग किया था, जो दंश के नाम पर पंजीकृत है।

नशे की लत के कारण अपराध

गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और अपनी नशे की जरूरत पूरी करने के लिए उन्होंने यह अपराध किया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ये आरोपी पहले भी छोटी-मोटी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस अब उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

बरामदगी का विवरण

01 रियलमी मोबाइल फोन
2500 रुपये नगद

पुलिस अब तीसरे आरोपी दंश की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है और जल्द ही उसे भी पकड़ने की संभावना है। इस घटना के खुलासे के बाद क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है।