देहरादून, 28 मार्च 2025: देहरादून पुलिस ने नाबालिग अपहरण मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर के सनौली कस्बे से 02 नाबालिग युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक अभियुक्त गगन थापा पुत्र धन बहादुर थापा को गिरफ्तार किया, जबकि प्रकरण में शामिल एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया है।
घटना का विवरण
दिनांक 23 मार्च 2025 को वादी नीरज (काल्पनिक नाम) द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी गई कि उनकी 14 वर्षीय बहन दिनांक 22 मार्च 2025 को घर से बिना बताए कहीं चली गई और वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मु.अ.सं. 108/24 धारा 137(2) भा.न्या.सं. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
क्लेमेंट टाउन से दूसरी नाबालिग भी थी लापता
पुलिस द्वारा मामले की जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र से भी एक अन्य नाबालिग युवती लापता है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने तत्काल दोनों नाबालिगों की सकुशल बरामदगी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन कर निर्देश दिए।
सीसीटीवी व मुखबिर तंत्र से मिली अहम जानकारी
पुलिस टीम ने घटनास्थलों का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। इसके अलावा, सर्विलांस टीम की सहायता से भी युवतियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।
नेपाल बॉर्डर पर मिला सुराग
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सनौली कस्बे (भारत-नेपाल बॉर्डर) पर दोनों नाबालिगों के दो युवकों के साथ होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत सनौली पहुंचकर मैनुअल पुलिसिंग करते हुए नाबालिगों को दिनांक 28 मार्च 2025 को सकुशल बरामद कर लिया।
अभियुक्त गिरफ्तार, किशोर संरक्षण में
पुलिस ने मौके से गगन थापा पुत्र धन बहादुर थापा (निवासी कैमरी गाँव, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून) को गिरफ्तार किया और प्रकरण में शामिल विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया।
पुलिस की अपील:
देहरादून पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि नाबालिग बच्चों पर विशेष नजर रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस भविष्य में भी इस प्रकार के अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।