पौड़ी गढ़वाल – सड़क सुरक्षा और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा श्रीनगर और कोटद्वार में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मॉडिफाइड साइलेंसरों का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।
इस विशेष अभियान का उद्देश्य ध्वनि प्रदूषण को कम करना और सड़क पर शांति व्यवस्था बनाए रखना है। अभियान के दौरान कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई, जिसमें मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग पाए जाने पर संबंधित चालकों पर चालान किया गया और कुछ वाहनों को मौके पर ही सीज कर दिया गया।