अब तो जागो प्रशासन! तेज़ रफ्तार ने फिर छीना एक मासूम जीवन

देहरादून, 23 जून 2025: राजधानी देहरादून के मेहूवाला माफी क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और शव क्षत-विक्षत हालत में पाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साई वाटिका चन्दाताल निवासी राजकुमार उर्फ राजू (पुत्र स्व. राम सुमिरन) कल दिनांक 22 जून को मजदूरी का कार्य करने के बाद रात करीब 12:45 बजे अपने दो साथियों—दिलशाद पुत्र बसीर व नौशाद उर्फ कालू पुत्र शरीफ—के साथ ई-रिक्शा में घर लौट रहे थे। रिक्शा जैसे ही प्रवेज पुत्र शाहिद हसन के घर के पास पहुंचा, सामने से तेज़ गति से आ रही एक सफेद सियाज कार (UK07BX-1777) ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिक्शा करीब 20 मीटर पीछे जाकर गिर पड़ा। राजकुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसके साथी दिलशाद और नौशाद तथा रिक्शा चालक कमल निवासी कैलाशपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के चश्मदीदों और पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, उक्त सियाज कार के पीछे एक सिल्वर रंग की आई-20 कार (UK07BL-0017) भी रेस लगा रही थी। टक्कर के बाद आई-20 कार भी सियाज में टकरा गई। दोनों कारों के टायर फट गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों कार चालक नशे में धुत थे।

घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग आरिफ पुत्र प्रवेज व आसिफ पुत्र शाहिद मौके पर पहुंचे और तत्काल 108 एम्बुलेंस व पुलिस को सूचित किया। चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में शामिल दोनों कार चालकों की पहचान राहिल पुत्र सलीम अंसारी एवं नवाज पुत्र जुल्फिकार के रूप में हुई है, जो कि चन्दाताल मेहूवाला माफी के ही निवासी हैं।

राजकुमार की माँ, श्रीमती शकुंतला देवी ने इस संबंध में आईएसबीटी चौकी प्रभारी को लिखित शिकायत दी है और दोनों आरोपित चालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।