सेलाकुई, देहरादून: मीडिया की आज़ादी पर सवाल खड़े करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सेलाकुई थाना क्षेत्र में सामने आई है। 7 मार्च 2025 को शाम 4 बजे, शेरपुर की पीठवाली गली में कवरेज के दौरान कुछ युवकों ने एक पत्रकार के साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
मीडिया कर्मी मौ. सलमान, जो जी.एम. रोड, देहरादून के निवासी हैं, ने बताया कि वह पीड़ित परिवार का पक्ष कवर कर रहे थे। इसी दौरान लगभग 5-6 युवक वहां पहुंचे और उनसे बदसलूकी करने लगे। आरोपियों ने पहले उनका आधार कार्ड और मीडिया कार्ड चेक किया, फिर उनके साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और उनकी दाढ़ी तक फाड़ दी।
मौ. सलमान ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। यह वारदात हाजी मुकर्रम और खुशरेज की प्लॉटिंग वाली जगह पर हुई।
पत्रकार ने थाना सेलाकुई में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
इस घटना के बाद पत्रकारों में रोष व्याप्त है और उन्होंने प्रशासन से मीडिया की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।