ऋषिकेश में युवक से मारपीट कर स्कूटी और मोबाइल लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस में शिकायत दर्ज

📍 ऋषिकेश | 27 जून 2025 | Badri Times संवाददाता: ऋषिकेश में देर रात स्कूटी सवार युवक से मारपीट कर उसकी स्कूटी और मोबाइल फोन लूटने का मामला सामने आया है। यह घटना 24 जून 2025 को तड़के लगभग 2:30 बजे की है, जब 17 वर्षीय सागर दंवाण, निवासी श्यामपुर नम्बरदार फार्म, अपने भाई को बस स्टैंड से लेकर घर लौट रहा था।

🛑 बहस के बाद हमला, फिर लूट

सागर ने कोतवाली ऋषिकेश थाना प्रभारी को दी गई अपनी तहरीर में बताया कि रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों से तेज रफ्तार वाहन चलाने को लेकर हल्की बहस हुई थी। उसने केवल इतना कहा था कि “आप वाहन तेज क्यों चला रहे हैं?” इसके बाद आरोपियों ने श्यामपुर चौकी से लगभग 100 मीटर पहले उसकी स्कूटी संख्या UK14L-4062 को रोककर उससे मारपीट की और स्कूटी तथा उसमें रखे मोबाइल फोन को लेकर मौके से फरार हो गए।

पीड़ित सागर ने बताया कि वह कई दिनों से अपनी स्कूटी को आसपास ढूंढने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उसने 27 जून 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।