देहरादून: शहर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 2 मार्च 2025 की रात प्रेमनगर की ओर जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद से पीड़ित युवक नवीन चौहान की हालत नाजुक बनी हुई है और वह अभी भी आईसीयू में भर्ती है।
कैसे हुआ हादसा?
घटना रात 10:30 बजे की बताई जा रही है, जब नवीन चौहान (26 वर्ष) अपनी स्कूटी (संख्या UK07FA-1590) से प्रेमनगर स्थित अपने घर जा रहे थे। पंडितवाड़ी चौकी के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (संख्या UK16CA-5886) ने उनकी स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में नवीन चौहान और पीछे बैठे उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग
हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने दोनों घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन नवीन चौहान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इंदिरा अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिर, चेहरे और जबड़े में गंभीर चोटें आने के कारण उनकी तीन सर्जरी हो चुकी हैं, लेकिन वह अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं।
परिवार ने की न्याय की मांग
इस दर्दनाक घटना के बाद पीड़ित परिवार ने ट्रक चालक की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नवीन के बड़े भाई पवन चौहान ने 25 मार्च 2025 को पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की।