देहरादून, 15 मार्च 2025: होली के त्योहार पर जहां पूरे देश में रंग और उमंग का माहौल था, वहीं देहरादून जिले के रायवाला क्षेत्र में यह खुशी विवाद और हिंसा में बदल गई। गांव नवाबवाला छिद्दरवाला में होली खेलने के बाद घर लौट रहे युवकों पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे कई युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित सचिन सजवाण ने रायवाला थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने दोस्तों आर्यन रमोला, मयंक सिंह और शिवांशु के साथ होली खेलकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सुभाष रावत और उसके भाई ने उन्हें गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब शिवांशु ने इसका विरोध किया, तो उन दोनों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
जानलेवा हमला, लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल
देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और आरोपियों के परिवार के अन्य सदस्य भी हथियार लेकर आ गए। बताया जा रहा है कि उनके पास दांती, पाठल, कुदाल और लोहे की सरिया थीं, जिनसे उन्होंने युवकों पर हमला कर दिया। इस हमले में सचिन सजवाण के बाएं हाथ की हड्डी टूट गई, जबकि उनके कंधे और पीठ पर भी गंभीर चोटें आईं। आर्यन रमोला को चेहरे और आंख पर गहरी चोटें लगीं, जिससे उसे टांके लगवाने पड़े। मयंक सिंह को भी गंभीर चोटें आईं।
मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर चोटों की पुष्टि, पुलिस से कार्रवाई की मांग
इस हिंसक झड़प में न केवल युवकों को गंभीर चोटें आईं, बल्कि उनका सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सचिन सजवाण का मोबाइल फोन टूट गया और आर्यन रमोला की पल्सर बाइक (UK07FU2710) को भी हमलावरों ने बुरी तरह तोड़ दिया। पीड़ितों ने अपनी मेडिकल जांच ऋषिकेश में कराई, जिसमें चोटों की पुष्टि हुई है।
घटना को कई लोगों ने अपनी आंखों से देखा, जिनमें नीरज रावत सहित कई स्थानीय निवासी शामिल हैं। पीड़ित पक्ष ने रायवाला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।