देहरादून, 07 मार्च 2025: देहरादून के आमवाला (खादर), पॉलिटेक्निक रोड निवासी श्रीमती बिनीता तोपाल एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना 03 मार्च 2025 (सोमवार) सुबह लगभग 9:00 बजे की है, जब बिनीता तोपाल अपनी स्कूटी नंबर UK07BW-8364 से स्कूल जा रही थीं।
तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक कर मारी टक्कर
घटना राहत पशु चिकित्सालय को जाने वाली सड़क के पास हुई, जहां काले रंग की हुंडई वेन्यू कार (नंबर UK-15-C-8549) ने संकरी और मोड़ वाली सड़क पर लापरवाही से आगे चल रही कार को ओवरटेक करते हुए अचानक स्कूटी के सामने आकर बिनीता तोपाल को टक्कर मार दी। स्थिति को भांपते हुए उन्होंने स्कूटी को बचाने के लिए नाली की ओर मोड़ने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार कार उनके दाईं ओर से टकरा गई, जिससे वे स्कूटी समेत गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही बेहोश हो गईं।
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
दुर्घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद अज्ञात लोगों ने बिनीता तोपाल को लाडपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही उनके पति राजेंद्र सिंह तोपाल मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दून मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल उपचार शुरू किया।
गंभीर चोटें, दाएं हाथ में फैक्चर
दुर्घटना में बिनीता तोपाल को दाएं हाथ की कोहनी में फैक्चर हो गया, साथ ही सिर, माथे, चेहरे, नाक और कान में भी गंभीर चोटें आईं। उपचार और प्लास्टर के बाद 06 मार्च 2025 की रात लगभग 11:00 बजे उन्हें घर लाया गया।
परिवार ने मांगा न्याय, आरोपी कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज
07 मार्च 2025 को बिनीता तोपाल के पति राजेंद्र सिंह तोपाल ने थाना रायपुर, देहरादून में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ गंभीर लापरवाही और दुर्घटना स्थल से भागने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस से आरोपी वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।