हरबर्टपुर, देहरादून, 11 मार्च 2025 – हरबर्टपुर में बीते 3 मार्च को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय निशांत की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब निशांत अपने दोस्त करण के साथ बाइक से घर लौट रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 11:50 बजे निशांत मुख्य मार्ग पर पहुंचा ही था कि हरबर्टपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रक पर “पौंटा बिल्डिंग सॉल्यूशन” अंकित था और उसमें मकान निर्माण सामग्री भरी हुई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि निशांत को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे ग्राफिक एरा अस्पताल, धूलकोट में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 7 मार्च को दोपहर 2:30 बजे निशांत की मौत हो गई।
पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है और हादसे के बाद से निशांत के पिता कमल, अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में व्यस्त होने के कारण अब तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करा सके थे। 11 मार्च को उन्होंने हरबर्टपुर चौकी में तहरीर देकर ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य सड़कों पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन हादसों को जन्म दे रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय मिले और लापरवाह ट्रक चालक को गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।