हरिद्वार पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले शातिर ठग को दबोचा

हरिद्वार, 26 फरवरी 2025: हरिद्वार पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर ठग हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के फर्जी लेटर पैड, लोक निर्माण विभाग (PWD) की नकली ईमेल आईडी और हाईकोर्ट की एडिट की हुई मोहर का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने का षड्यंत्र रचा था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने पूर्व मकान मालिक प्रतीक मदान से बैकडोर भर्ती का झांसा देकर ₹3.70 लाख की ठगी की थी। ठगी का खुलासा होने पर हरिद्वार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जुर्स कंट्री स्थित आरोपी के फ्लैट पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से एक कंप्यूटर, लैपटॉप, फर्जी नियुक्ति पत्र, सरकारी विभागों की नकली मोहरें और कई अन्य दस्तावेज बरामद हुए।

जांच में यह भी सामने आया कि हिमांशु कुमार फर्जी स्टे ऑर्डर बनाने की योजना भी बना रहा था, ताकि कानूनी कार्रवाई से बच सके। आरोपी लंबे समय से नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगता आ रहा था और खुद को सरकारी विभागों से जुड़ा प्रभावशाली व्यक्ति बताता था।

हरिद्वार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। आम जनता से अपील है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में न आएं और सरकारी भर्तियों के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइटों व सूचनाओं पर ही भरोसा करें।”