“गाड़ी दिलाई, फिर गायब कर दी” — देहरादून में छात्र से शातिर ठगी

देहरादून, 22 जून 2025: शहर के प्रतिष्ठित डी.डी. कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे एक छात्र की कार चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने इस घटना को केवल एक सामान्य चोरी नहीं बल्कि एक सुनियोजित धोखाधड़ी करार दिया है। यह मामला कोतवाली कैंट क्षेत्र की बिंदाल चौकी में दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिषेक कुमार नामक छात्र, जो सहारनपुर जनपद के फिराहेड़ी गांव निवासी हैं, आज अपनी परीक्षा देने डी.डी. कॉलेज, देहरादून आए थे। उनके साथ उनके चचेरे भाई सुमित और एक अन्य मित्र शाहरुख भी थे। परीक्षा के दौरान अभिषेक कॉलेज के भीतर परीक्षा दे रहे थे, जबकि उनके साथी बाहर कार में रुके और फिर भोजन करने चले गए। लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी कार—लाल रंग की स्विफ्ट (UK07FQ-7316)—वहां से गायब थी।

परीक्षा खत्म होने के बाद जब अभिषेक को इस घटना की सूचना दी गई, तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर वाहन की रजिस्ट्रेशन कॉपी अपने घर से मंगवाई। पूछताछ में यह सामने आया कि यह कार उनके पिता को मनोज नामक व्यक्ति के माध्यम से दिलवाई गई थी, जिसने कार की व्यवस्था राहुल मित्तल नामक व्यक्ति से की थी। जब अभिषेक और उनके परिवार ने राहुल मित्तल से बात की तो उसने दावा किया कि कार का मालिक नाजीर है, और वही कार को वापस ले गया है।

राहुल मित्तल ने यह भी कहा कि वह जल्दी ही अभिषेक को ₹3 लाख की रकम लौटा देगा, जो उन्होंने कार के बदले दी थी। अभिषेक ने बताया कि उनके पास वाहन का सेल लेटर और आरसी दस्तावेज भी हैं, जो राहुल मित्तल ने ही उन्हें दिए थे। यह कार तीन महीने से उनके पास थी और इस दौरान नाजीर नामक कथित मालिक की ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया—ना ही कॉल, ना ही कोई संदेश। इससे पीड़ित ने आशंका जताई कि राहुल मित्तल और नाजीर की आपसी मिलीभगत से ₹3 लाख की ठगी की गई है।

चोरी हुई कार में सुमित का पर्स, जिसमें ₹5000 नकद थे, एक सैमसंग टेप और कक्षा 10वीं की मार्कशीट भी थी।

इस पूरे मामले में अभिषेक ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वह इस धोखाधड़ी व कार चोरी की घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करे।