उत्तराखंड में पहली बार सिक्योरिटी एजेंसियों का महासम्मेलन, 18 अप्रैल को होगा आयोजन

देहरादून, 28 मार्च 2025: उत्तराखंड में प्राईवेट सिक्योरिटी एजेंसी महासम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। केप्सी (सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्रीज) और प्राइवेट सिक्योरिटी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में यह महासम्मेलन आगामी 18 अप्रैल 2025 को देहरादून में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश-विदेश की प्रमुख सिक्योरिटी एजेंसियों के संचालक और इंडस्ट्री से जुड़े महानुभाव हिस्सा लेंगे।

29 मार्च को होगी तैयारी बैठक
महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर 29 मार्च 2025 को उज्जवल रेस्टोरेंट, निकट प्रेस क्लब, लैंसडाउन चौक, देहरादून में सुबह 11:00 बजे एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में उत्तराखंड में निजी सुरक्षा के क्षेत्र में कार्यरत सभी सिक्योरिटी एजेंसी संचालकों को आमंत्रित किया गया है।

महासम्मेलन का उद्देश्य
कार्यक्रम संयोजक योगेश शर्मा ने बताया कि इस महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की सिक्योरिटी एजेंसियों को एक मंच पर लाना और सरकार तथा प्रशासन के सहयोग से युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि निजी सुरक्षा क्षेत्र में काम करने वाली एजेंसियों को अपने दैनिक कार्यों में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिन्हें इस मंच के माध्यम से सुलझाया जाएगा।

सभी एजेंसियों को एक मंच पर लाने का प्रयास
बैरियर सिक्योरिटी सर्विसेज के संचालक विशाल चौधरी ने कहा, “देवभूमि उत्तराखंड में निजी सुरक्षा के क्षेत्र में कार्यरत सभी कंपनियों को एक मंच पर लाने का यह पहला और अभूतपूर्व प्रयास है। हमारा उद्देश्य भविष्य में सुरक्षा इंडस्ट्री के संचालन को सुचारू बनाना और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।”

सम्मेलन में होगा सम्मान समारोह
18 अप्रैल को होने वाले महासम्मेलन में देश-विदेश की प्रमुख सिक्योरिटी एजेंसियों के संचालक और सिक्योरिटी इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में निजी सुरक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सिक्योरिटी एजेंसी संचालकों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *