देहरादून में आधी रात को फायरिंग, छात्र के फ्लैट पर हमला

देहरादून, 25 मार्च 2025 – देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को एक छात्र के फ्लैट पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। हमले के दौरान छात्र और उसके साथी बाल-बाल बच गए, लेकिन फ्लैट और खड़ी कार को काफी नुकसान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित मानस यादव, जो मूल रूप से अलवर, राजस्थान का निवासी है, देहरादून के यूपीएस कॉलेज में बीए एलएलबी चौथे वर्ष का छात्र है। वह अपने साथी अर्णव चौधरी (निवासी सांगानेर, जयपुर) और कुणाल चौधरी (निवासी धनवापुर, गुरुग्राम) के साथ पौंधा स्थित पावर एंड बैंकिंग सोसाइटी में किराए के फ्लैट में रह रहा था।

घटना का विवरण
रात करीब 1:30 बजे, जब मानस और उसके साथी फ्लैट में मौजूद थे, उन्होंने दो-तीन गाड़ियों को अपनी इमारत के पास आते देखा। जब मानस बालकनी में गया, तो उन गाड़ियों से 5-10 हथियारबंद लोग उतरे और बिना किसी चेतावनी के गाली-गलौच करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। डर के मारे मानस तुरंत अंदर भाग गया। हमलावरों ने फ्लैट और नीचे खड़ी कार पर 7-8 राउंड फायरिंग की और कार के शीशे व दरवाजे तोड़ दिए।

हमलावरों की पहचान
पीड़ित छात्र ने हमलावरों को पहचानने का दावा किया है। इनमें सूर्याश चावला, कृष पावर, आर्यन मोर, अमन सिंह, आशीष ब्राह्मण, मनस्वी पंडित और हरिवंश शामिल हैं। मानस के अनुसार, इन व्यक्तियों के साथ उसका पुराना विवाद सुलझ चुका था, लेकिन इसके बावजूद वे रंजिश रख रहे थे और इस हमले को अंजाम दिया।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
हमले की पूरी घटना फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है, जिसकी फुटेज पुलिस को सौंपी जाएगी।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

पीड़ित मानस यादव का कहना है कि हमलावर जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी देकर गए, जिससे उसे और उसके साथियों को अपनी सुरक्षा को लेकर डर बना हुआ है। पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है और हमलावरों को पकड़ने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *