चमोली, 5 अप्रैल 2025 — चमोली मुख्य बाजार में देर रात नशे में धुत्त हालत में वाहन चला रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक ब्रेजा कार (UK07-DR 9557) को खतरनाक तरीके से चला रहा था, जिससे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, 4 अप्रैल की रात को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जोशीमठ की ओर से आ रही उक्त कार को तेज गति और असामान्य ढंग से चलते देखा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने कार को चमोली मुख्य बाजार में रोका। वाहन रोकते ही पुलिसकर्मियों को चालक शराब के नशे में नजर आया। तत्काल रात्रि अधिकारी अवर उपनिरीक्षक नितेश पंवार को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के बाद चालक को थाने ले आए।
थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान दिलवर सिंह, पुत्र श्री गोविन्द सिंह, निवासी ग्राम नन्दानगर (घाट), जिला चमोली के रूप में हुई। नशे की पुष्टि हेतु उसे जिला अस्पताल गोपेश्वर ले जाया गया, जहां मेडिकल परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दिलवर सिंह के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185/202/207 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, उसकी ब्रेजा कार को भी सीज कर दिया गया।
चमोली पुलिस ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें और यातायात नियमों का पालन करें। नशे की हालत में वाहन चलाना न सिर्फ अपराध है, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालता है।
चमोली पुलिस का यह त्वरित और कठोर कदम समाज को एक सख्त संदेश देता है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।