अपराधियों पर लगाम कसती दून पुलिस, 11 वर्षों से फरार 5 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दून पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। 11 वर्षों से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी प्रेमनगर क्षेत्र से की गई।

2006 में हुआ था हिट एंड रन का मामला दर्ज

वर्ष 2006 में थाना कैंट में हिट एंड रन का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में अभियुक्त नन्द वीर उर्फ मिथुन पर मु0अ0स0- 204/06 धारा 279, 338, 427, 304ए भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था। मामले की सुनवाई के दौरान अभियुक्त मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ और वर्ष 2013 से फरार चल रहा था।

न्यायालय ने जारी किया स्थाई वारंट

अभियुक्त के लगातार फरार रहने के कारण मा0 न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

मुख्यालय स्तर से चल रहे अभियान का असर

वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष टीम गठित कर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

झाझरा क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। सुरागरसी, पतारसी और सर्विलांस की मदद से अभियुक्त की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। अंततः दिनांक 11 मार्च 2025 को अभियुक्त नन्द वीर उर्फ मिथुन को झाझरा क्षेत्र में सुभारती अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की मुस्तैदी से अपराधियों में खौफ

दून पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल बना है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी अपराधियों की धरपकड़ जारी रहेगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।