देहरादून पुलिस ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फ्लैट की फर्जी रजिस्ट्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
फर्जी दस्तावेजों के जरिए किया गया धोखाधड़ी
थाना राजपुर क्षेत्र के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट, सहस्त्रधारा रोड निवासी महेंद्र सिंह रावत ने 13 मई 2024 को पुलिस को शिकायत दी थी कि अभिनय अरुण कुमार सिन्हा नामक व्यक्ति ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके फ्लैट के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उसे असद जमाल नामक व्यक्ति को बेच दिया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गुरुग्राम से मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस ने विभिन्न दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अभिनय अरुण कुमार सिन्हा को 9 मार्च 2025 को गुरुग्राम, हरियाणा से गिरफ्तार किया।
24 लाख रुपये में फर्जी रजिस्ट्री
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने फ्लैट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 24 लाख रुपये में उसकी रजिस्ट्री करवाई थी।
अन्य आरोपी भी पुलिस के निशाने पर
पुलिस की जांच में दो और आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस धोखाधड़ी में शामिल सभी अपराधियों को जल्द ही कानून के दायरे में लाया जाएगा।
देहरादून पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी
उत्तराखंड पुलिस लगातार अपराध और भू-माफियाओं पर शिकंजा कस रही है। पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस तरह के अपराधों में लिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।