देहरादून, 28 मार्च 2025: प्रेमनगर क्षेत्र में बीते दिनों हुए फायरिंग कांड में देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घटना में शामिल 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त 3 देसी तमंचे और खोखा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इससे पहले पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
घटना का पूरा विवरण
25 मार्च 2025 को वादी मानस यादव पुत्र वीर सिंह यादव, निवासी अलवर, राजस्थान (हाल निवासी पॉवर एंड बैंकिंग सोसायटी, पौंधा, प्रेमनगर) ने थाना प्रेमनगर में लिखित तहरीर दी थी। तहरीर के अनुसार, 24-25 मार्च की रात को वह अपने दोस्तों के साथ फ्लैट की बालकनी में खड़ा था, तभी कृष पंवार, सूर्याशं चावला, मनस्वी पंडित, हरिवंश और उनके अन्य साथियों ने वहां पहुंचकर गाली-गलौच करते हुए उस पर फायरिंग कर दी। आरोपियों ने फ्लैट के पास खड़ी गाड़ी पर भी फायरिंग कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गए।
फायरिंग की घटना में 6 आरोपी गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर थाना प्रेमनगर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से 24 घंटे के भीतर 2 आरोपियों (मनस्वी फरासी उर्फ शिबू पंडित और हरिवंश मगलूरिया) को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस टीम ने 28 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर बस अड्डे के पास से 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
- हर्ष त्यागी उर्फ गोलू पुत्र दीपक त्यागी, निवासी ग्राम बडेली, थाना रुहाना, मुजफ्फरनगर (हाल निवासी साकेत कॉलोनी, मुजफ्फरनगर)
- हर्ष त्यागी पुत्र मनोज त्यागी, निवासी कांदकी बरसा, मुजफ्फरनगर
- उज्जवल शर्मा पुत्र विशाल कुमार शर्मा, निवासी मकान नंबर 125, जसवंतपुरी, मुजफ्फरनगर
- आशीष शर्मा उर्फ ब्राह्मण पुत्र लालचंद शर्मा, निवासी निकट टपरी रेलवे स्टेशन, सहारनपुर (छात्र बीकॉम तृतीय वर्ष, यूपीईएस कॉलेज, देहरादून)
पुलिस को पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ में मुख्य आरोपी हर्ष त्यागी उर्फ गोलू ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके दोस्त कृष्णा पंवार ने उसे बताया था कि मानस यादव और विशाल चौधरी ने उसके साथ मारपीट की थी। इसी रंजिश के चलते कृष पंवार ने 24-25 मार्च की रात फोन करके मानस यादव और विशाल चौधरी को सबक सिखाने की बात कही। हर्ष त्यागी ने अपने साथियों को इकट्ठा किया और सभी आरोपी पौंधा स्थित फ्लैट पर पहुंचे और फायरिंग कर फरार हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और संभावित स्थानों पर दबिश देकर 28 मार्च को चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना में बरामद हथियार
- एक देशी तमंचा 315 बोर, मय 01 खोखा कारतूस
- एक देशी तमंचा 12 बोर, मय 01 खोखा कारतूस
- एक देशी तमंचा 12 बोर, मय 01 खोखा कारतूस
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस द्वारा घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस टीम द्वारा संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।