देहरादून, 26 अप्रैल 2025: देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक युवक पर उस समय हमला कर दिया गया जब वह एक कुत्ते को बचाने के लिए कुछ लोगों को रोकने गया। मानवता के नाते कदम उठाने वाले युवक को पहले पीटा गया, फिर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
कुत्ते को बचाने के प्रयास में युवक बना हमले का शिकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गगन कुमार नामक युवक 26 अप्रैल 2025 की रात लगभग 9 बजे रिस्पना पुल से कारगी चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसने देखा कि दो व्यक्ति एक कुत्ते को डंडे से पीट रहे हैं। उन्होंने मानवीय संवेदना दिखाते हुए अपनी गाड़ी रोकी और उन लोगों से कुत्ते को पीटने का कारण पूछा।
गर्दन पकड़कर किया हमला, फिर परिवार के लोग भी शामिल
गगन के हस्तक्षेप करने पर उन व्यक्तियों ने उसकी गर्दन पकड़कर सड़क किनारे खींच लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। जैसे-तैसे वह खुद को बचाकर सड़क की ओर भागा, लेकिन कुछ ही देर में आरोपियों के परिवार के लगभग 8-10 अन्य लोग आ गए और उन्होंने गगन को फिर से घेर लिया।
पुलिस को फोन किया, तब और उग्र हो गए हमलावर
गगन द्वारा पुलिस को फोन करने पर हमलावर और ज्यादा आक्रामक हो गए। उन्होंने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि जैसे कुत्ते को मारा गया, वैसे ही उसे भी मार दिया जाएगा।
विशाल और पंकज विश्वकर्मा के नाम आए सामने
घटना के बाद गगन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो आरोपियों के नाम विशाल और पंकज विश्वकर्मा के रूप में सामने आए हैं। घटना की जानकारी और शिकायत थाना नेहरू कॉलोनी में दर्ज की गई है।