देहरादून, 01 मार्च 2025 – देहरादून के रायपुर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि नौ माह का मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शनिवार शाम लगभग 4:10 बजे हुआ, जब तेज गति से आ रही एक ईको स्पोर्ट कार ने एक मैजिक वाहन को टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान श्रीमती छैला देवी (50) निवासी ग्राम बसाण, थाना कैंपटी, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। हादसे के वक्त वह अपनी नातिन और नौ माह के बेटे के साथ सर्वे चौक से मैजिक (UK-07PA-5236) में सफर कर रही थीं। वाहन को प्रवीन कुमार चला रहा था। रायपुर में पॉवर हाउस से करीब 100 मीटर आगे पहुंचते ही सामने से तेज रफ्तार में आ रही ईको स्पोर्ट कार (UK-07DN-3715) ने जोरदार टक्कर मार दी।
घटनास्थल पर ही हुई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि श्रीमती छैला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य यात्रियों को भी चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
कार चालक की पहचान हुई
हादसे के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और दुर्घटना करने वाली ईको स्पोर्ट कार के चालक की पहचान अश्वनी सिंह निवासी अधिर मंडी, हाथीबड़कला, देहरादून के रूप में हुई।
पुलिस जांच में जुटी
मामले की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और रिपोर्ट दर्ज कर ली। मृतका की बहू ने रायपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में रोष
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि शहर में तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।