देहरादून, 23 मार्च 2025 – देहरादून के सहस्त्रधारा एनक्लेव में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन को गंभीर नुकसान हुआ। यह घटना 21 मार्च की रात करीब 11:30 बजे हुई, जब राजेंद्र सिंह कंडवाल की पुत्री हिमाली कंडवाल की टाटा नेक्सॉन (UKISC6053) उनके घर के बाहर पार्क थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाल रंग की गाड़ी (DLICY3414) बेहद लापरवाही से चलाई जा रही थी और बेतहाशा गति में आने के बाद खड़ी कार को टक्कर मारकर भाग गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टायर भी फट गया।
CCTV फुटेज से मिली जानकारी
रात में तेज आवाज सुनकर कंडवाल परिवार जब बाहर आया तो पड़ोसियों से जानकारी मिली कि लाल रंग की कार घर नंबर 28 पर आई थी। गार्ड ने भी पुष्टि की कि गाड़ी वहीं खड़ी थी। जब कार मालिक राहुल कौशिक और उसके साथी चौधरी से इस बारे में पूछताछ की गई, तो उन्होंने पहले घटना से अनभिज्ञता जताई, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि उनका दोस्त अश्वनी कार चला रहा था।
पहले मरम्मत का आश्वासन, फिर दी धमकी
राहुल ने पहले भरोसा दिलाया कि वह वाहन की मरम्मत करवाएंगे और इसे टो कर एजेंसी तक भी ले गए। लेकिन जब एजेंसी ने मरम्मत का खर्च एक लाख से अधिक बताया, तो आरोपियों ने पलटी मार दी और कार मालिक को इंश्योरेंस से खुद ठीक कराने की बात कहने लगे। इतना ही नहीं, जब पीड़ित ने कार्रवाई की चेतावनी दी तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
पीड़ित परिवार ने दर्ज कराई शिकायत
राजेंद्र सिंह कंडवाल ने इस पूरे मामले की शिकायत रायपुर थाने में दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और CCTV फुटेज की मदद से आरोपी वाहन चालक अश्वनी और उसके सहयोगियों पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
अवैध तरीके से गाड़ी चलाने और धमकी देने का मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी अश्वनी, राहुल और चौधरी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, दुर्घटना के बाद भागने और धमकी देने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना के लिए दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।